राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम पूर्व विधायक के वैवाहिक कार्यक्रम में किए शिरकत, खूब किए हंसी-ठिठोली - sachin pilot reached karauli

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को करौली दौरे पर रहे. पायलट ने पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पायलट ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके बाद पायलट नादौती तहसील के अंधिया खेड़ा गांव में शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए रवाना हो गए.

करौली न्यूज, डिप्टी सीएम पहुंचे करौली, deputy cm in karauli, karauli latest news

By

Published : Nov 22, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 1:43 PM IST

करौली.प्रदेश के डिप्टी सीएम शुक्रवार करौली दौरे पर रहे. उप मुख्यमंत्री सीधे सुंदरपुरा गांव पहुंचे. यहां वे पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के पुत्री के विवाह समारोह का हिस्सा बने. गांव पहुंचते ही पायलट का लोगों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया.

पायलट ने की विवाह समारोह में शिरकत

पायलट ने पूर्व विधायक दर्शन सिंह की पुत्री और दामाद को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पायलट के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ मिनट रुकने के बाद पायलट सीधे नादौती तहसील के आंधियां खेड़ा गांव में शहीद विकास सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए.

यह भी पढे़ं: बीते 5 साल में बीजेपी बोर्ड के दौरान जितने भ्रष्टाचार हुए हैं, उनकी खुलेंगी फाइले : रतन देवासी

पायलट के जयपुर से करौली तक सड़क मार्ग से आने के दौरान जिले की सीमा पर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा, पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details