राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे सचिन पायलट, कहा- जिस वर्ग को आरक्षण मिल चुका है, उससे छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा - करौली न्यूज

करौली के नादौती तहसील के आंधियाखेडा गांव में शुक्रवार को शहीद विकास गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में 16 जातियों को शामिल नहीं किया जा रहा है, वहीं जिस किसी वर्ग को आरक्षण मिल चुका है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.

करौली न्यूज, karauli news

By

Published : Nov 22, 2019, 7:57 PM IST

करौली.प्रदेश उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को नादौती तहसील के आंधियाखेडा गांव के शहीद विकास गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पायलट ने सभा सम्बोधित करते हुए राजस्थान में एमबीसी आरक्षण में 16 जातियों को शामिल किए जाने के मामले में विराम लगाते हुऐ कहा कि जिस किसी वर्ग को आरक्षण मिल चुका है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.

नहीं होगी आरक्षण से छेड़छाड़- सचिन पायलट

समारोह में शहीद को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में पायलट ने कहा कि आंधियाखेडा की मिट्टी से जो शहीद हुए वो हमेशा युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहेंगे, आने वाली पीढ़ियां इन्हें हमेशा याद रखेंगी. उन्होंने कहा कि शहीद विकास अपने देश की रक्षा के लिए शहीद होकर अमरत्व को प्राप्त करते हुए आज भी गांव के लिए जिन्दा है, प्रतिमा में उनकी जीवन्त कहानी को देखा जा सकता है.

वहीं इस दौरान उन्होंने राजस्थान मे एमबीसी आरक्षण में 16 जातियों को शामिल किए जाने के मामले पर विराम लगाते हुऐ कहा कि जिस किसी वर्ग को आरक्षण मिल चुका है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. राजस्थान सरकार हर तबके को साथ में लेकर चलेगी, हम चाहते हैं कि सभी को अच्छी शिक्षा और चिकित्सा मिले.

पढ़ें-अजमेर: भाजपा से बागी हुए पार्षद रविकान्त को पार्टी ने किया निष्कासित

पायलट नरेगा की बात करते हुए बताया कि 11 माह पूर्व मनरेगा में 9 लाख लोग काम कर रहे थे, तब कांग्रेस ने सत्ता संभाली, उसके बाद 35 लाख लोगों को मनरेगा के माध्यम से काम मिला है. सरकार बेरोजगार को रोजगार देने में लगी हुई है. सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा विद्युत पेयजल सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. दिल्ली में दूसरी पार्टी की सरकार है, जो जनविरोधी नीतियों से कार्य कर रही है.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीना, सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार, बांदीकुई के विधायक जीआर खटाना, टोडाभीम विधायक पी.आर मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, सहित जनप्रतिनिधी आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details