करौली.प्रदेश उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को नादौती तहसील के आंधियाखेडा गांव के शहीद विकास गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पायलट ने सभा सम्बोधित करते हुए राजस्थान में एमबीसी आरक्षण में 16 जातियों को शामिल किए जाने के मामले में विराम लगाते हुऐ कहा कि जिस किसी वर्ग को आरक्षण मिल चुका है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.
समारोह में शहीद को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में पायलट ने कहा कि आंधियाखेडा की मिट्टी से जो शहीद हुए वो हमेशा युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहेंगे, आने वाली पीढ़ियां इन्हें हमेशा याद रखेंगी. उन्होंने कहा कि शहीद विकास अपने देश की रक्षा के लिए शहीद होकर अमरत्व को प्राप्त करते हुए आज भी गांव के लिए जिन्दा है, प्रतिमा में उनकी जीवन्त कहानी को देखा जा सकता है.
वहीं इस दौरान उन्होंने राजस्थान मे एमबीसी आरक्षण में 16 जातियों को शामिल किए जाने के मामले पर विराम लगाते हुऐ कहा कि जिस किसी वर्ग को आरक्षण मिल चुका है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. राजस्थान सरकार हर तबके को साथ में लेकर चलेगी, हम चाहते हैं कि सभी को अच्छी शिक्षा और चिकित्सा मिले.