करौली. जिले के महावीरजी क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनाव प्रचार थमने से पूर्व करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि करौली-धौलपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव क्षेत्र के युवा और जुझारू नेता हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 6 मई के दिन अधिकाधिक मतदान कर संजय जाटव को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा भेजें और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें.
करौली दौरे पर रहे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा के पांच साल के कार्यकाल पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ झूठ बोलकर शासन किया. न किसी बेरोजगारों को रोजगार दिला पाए और न ही किसानों का कर्ज माफ किया. विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से 10 दिन के अंदर कर्ज माफ करने का वादा किया था. सरकार बनते ही किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ कर दिया. साथ ही बेरोजगारों के लिए साढ़े तीन हजार रुपये मासिक भत्ता देने का वादा भी पूरा किया. करौली क्षेत्र के बारे में सचिन पायलट ने कहा कि अभी हमारी सरकार को मात्र साढे तीन महीने पूरे हुए हैं. इसके बाद आचार संहिता लग चुकी थी.
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा की क्षेत्र मे सियासी चर्चा भी रही. पीएम नरेंद्र मोदी की सभा मे बीते दिन शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी बैंसला मंच पर ही मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज के वोटों को साधने के लिए सचिन पायलट ने मोदी की सभा के ठीक एक दिन बाद महावीरजी मे जनसभा को सम्बोधित किया. महावीरजी कस्बे के आसपास के इलाकों मे गुर्जर समाज के मतदाताओं की अच्छी संख्या है.