राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंडौन सिटी में आयोजित हुआ रन फॉर डायबिटीज मैराथन, काफी संख्या में लोग हुए शामिल - हिण्डौन सिटी मैराथन खबर

करौली के हिंडौन सिटी में रविवार को डायबिटीज बीमारी से बचाव के लिए रन फॉर डायबिटीज के नाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें एक साथ सैकड़ों लोग शहर की सड़कों पर दौड़े और डायबिटीज बीमारी से बचाव का संदेश दिया.

रन फ़ॉर डायबिटीज मैराथन, Run for diabetes marathon
रन फ़ॉर डायबिटीज मैराथन

By

Published : Dec 9, 2019, 12:04 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन शहर में रविवार को एक साथ हजारों लोग सड़क पर दौड़ते नजर आए. दरअसल शहर में डायबिटीज से बचाव के लिए रन फॉर डायबिटीज नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत शहर के लोगों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया.

बता दें कि एचडीएफसी बैंक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 'रन फॉर अवेयरनेस डायबिटीज' के नाम से कार्यक्रम प्रायोजित किया. इस मैराथन में कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित चिकित्सा विभाग से जुड़े हुए लोग शामिल रहे. यह मैराथन शहर के चोपड़ सर्किल से शुरू हुई, जो कि स्टेशन रोड, नई मंडी, मोहन नगर होते हुए राजकीय अस्पताल परिसर में समाप्त हुई.

हिंडौन सिटी में आयोजित हुआ रन फॉर डायबिटीज मैराथन

वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि डायबिटीज वर्तमान परिवेश में गलत खानपान और सही परहेज नहीं करने से बढ़ती जा रही है. कम उम्र के युवाओं में भी डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी पनपने लगी है. उन्होंने बताया कि सही खानपान के साथ नियमित व्यायाम से डायबिटीज पर कंट्रोल किया जा सकता है. इसी के साथ चिकित्सक की सलाह से नियमित दवाई लेना भी असरदायक है.

पढ़ें: वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बाड़मेर, एएनएम भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन

एचडीएफसी बैंक प्रबंधक ने सभी का आभार जताया. कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक विकास कटारिया, अंकिता आर्य, कांग्रेस कमेटी करौली जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, बृजेश जाटव, सक्षम संघ के सुनील सिंघल, डॉ जेपी मीणा, विजय पांडेय, सत्यदेव आर्य, मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ डीसी कोली, डॉ रामहरि मीणा, अर्जुन गेरा, हेमन्त खत्री सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details