हिंडौन सिटी (करौली). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रविवार को शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों में घोष की आवाज पर कदमताल मिलाते हुए पथ संचलन किया. इस दौरान शहर के लोगों के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की.
बता दें कि बयाना रोड स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम में रविवार दोपहर 3 बजे गणवेशधारी स्वयंसेवक एकत्रित हुए. जहां से 3.50 बजे पथ संचालन प्रारंभ हुआ. वहीं, घोष के साथ कदमताल मिलाते हुए गणवेश धारी स्वयंसेवकों का कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. बयाना रोड, चौपड़ सर्किल, बिजली खां का चौक, घाटी बाजार , घाटी बाजार, सराफा बाजार, कटरा बाजार, रास्ते में नीम के बाजार में मुस्लिम समाज की ओर से स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई.