करौली.जिले के टोडाभीम कस्बे से जयपुर जा रही रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची. बस के ब्रेक फेल होने से बस 100 फीट गहरी खाई में गिरते-गिरते बच गई. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में लगभग 80 सवारी थी. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
करौली में रोडवेज बस का ब्रेक फेल पढ़ें- राजस्थान की महिला हज यात्री की मक्का में मौत
सांसत में आई सवारियों की जान
हालांकि एक बारगी तो बस में बैठी सवारियों की सांसत में जान आ गई. हादसे के बाद दूसरी बस से सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार करौली के टोडाभीम कस्बे से सुबह जयपुर के लिए जाने वाली रोडवेज बस टोडाभीम से लगभग 80 सवारियों को लेकर जा रही थी. तभी कस्बे की मेंहदीपुर बालाजी घाटी के बीच बस के ब्रेक फेल होने के कारण घाटी के नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची. बस चालक की सूझबूझ से ब्रेक फेल होने पर बस ने घाटी में घुमाव पर बनी सुरक्षा दीवार को टक्कर मार दी और सुरक्षा दीवार से पहले बने लोहे के बैरियर को भी तोड़ दिया अगर लोहे के बैरियर नहीं होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
तीन घंटे तक बाधित रहा सड़क मार्ग
घटना के बाद मेहंदीपुर बालाजी का लगभग तीन घंटे तक बाधित हो गया है. जिससे आवागमन भी बाधित रहा. सूचना पर पुलिस प्रशासन और रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे. क्रेन के माध्यम से रोडवेज बस को हटवा कर रास्ते को सुचारू करवाया. वहीं हादसे के बाद इस मार्ग से आने जाने वाले वाहन चालकों को 15 किलोमीटर का फेरा लगाकर अपने गंतव्य स्थान पर जाना पड़ा. जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें-बहादुर थानाधिकारी की डीजीपी ने थपथपाई पीठ, मिली 'हीरो ऑफ जयपुर' की उपाधि
वहीं रोडवेज के मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह गुर्जर ने बताया की अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. किसी भी यात्री को कोई हताहत नहीं हुई. दूसरी बस से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा गया है.