करौली.जिले में राजस्थान सरकार के निर्देश पर 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. सप्ताह के तहत पहले दिन कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को रवाना किया. रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के यातायात नियमों का पालन करने के नारे लगाते हुए आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक किया. रैली जिले के 25 स्थानो पर निकाली गई.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर करौली जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ है. सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होगा. जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. पहले दिन जिले के 25 स्थानों पर स्कूली छात्राओं ने रैली निकाल हेलमेट का उपयोग करने. यातायात नियमों का पालन करने. समय पर आंखों की जांच कराने. वाहन चलाते समय लाइसेंस रखने के नारे लगाते हुए आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक किया.