करौली.कैला देवी मार्ग स्थित दलपुरा गांव के पास गुरुवार शाम एक कार और डग्गामार जीप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डाबरा निवासी एक परिवार कार से कैला देवी के दर्शन के लिए आए थे. शाम को ये सभी यात्री कार से वापस जा रहे थे, तभी दलपुरा गांव के पास करौली की ओर से कैला देवी जा रही एक डग्गामार जीप से कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में जीप में सवार 23 वर्षीय महिला रचना जाटव और 32 वर्षीय जीप चालक दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार 19 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 महिला, 8 पुरुष और 4 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:जयपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
वहीं एक गंभीर घायल को रेफर कर दिया गया है. जबकि मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी पहुंचाए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनो को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घायलों की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई.