करौली. जिले के सरमथुरा रोड पर भउआ का पुरा गांव के पास बाइक को बचाने के चक्कर में लोगों से भरी ट्रॉली पलट गई. जिसमें सवार 24 से ज्यादा लोग हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
करौली: ट्रॉली पलटने से 24 से अधिक लोग घायल, शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे लोग - राजस्थान
करौली में ट्रॉली में सवार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
वहीं डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित चार लोगों को जयपुर रेफर कर दिया है. दूसरी तरफ घायलों को भर्ती कराते समय मौके पर पुलिस चौकी पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. जिससे पुलिस की लापरवाही सामने आई. घायलों के परिजन शांतनु ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार होकर करीब 24 से अधिक लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए खेड़ा मडिली गांव से गौलारा गांव जा रहे थे. भउआ का पुरा के पास एक मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर के सामने बाइक आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. जिससे ट्राली पलट गई.
हादसे के शिकार होने वाले घायलों के नाम
ट्रॉली में सवार खेड़ा मडिली निवासी मिथलेश उम्र 17 वर्ष, अंगूरी पत्नी शिवसिंह उम्र 35 वर्ष, मीका उम्र 22 वर्ष, कुलदीप पुत्र मुकराज उम्र 11 वर्ष, अंशुल पुत्र मुखराज 8 वर्ष, सौरभ उम्र 11 वर्ष, अरविन्द पुत्र ब्रह्मसिंह उम्र 14 वर्ष, सूरज उम्र 13 वर्ष, सुमन उम्र 15 वर्ष मौसम उम्र 18 वर्ष, कुमकुम उम्र 10 वर्ष, संगीता उम्र 16 वर्ष, सरूपी पत्नी जनक उम्र 50 वर्ष, ब्रह्म उम्र 35 वर्ष, गोलू उम्र 12 वर्ष, गौरव उम्र 8 वर्ष, सोनम उम्र 10 वर्ष आदि घायल हो गए.