राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: गांधी जयंती पर जन जागृति अभियान का शुभारंभ, RNC ने बांटे सैनेटाइजर - etvbharat hindi news

राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान सरकार के विजन 'कोरोना हारेगा राजस्थान जीतेगा' की पहल पर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से जन जागरण अभियान का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर काउंसिल की ओर से एक हजार सैनेटाइजर का वितरण किया गया.

Karauli news, Rajasthan news, rajasthan news, karauli news
करौली में जन जागृति अभियान का शुभारंभ

By

Published : Oct 2, 2020, 6:34 PM IST

करौली.जिले में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान सरकार के विजन 'कोरोना हारेगा राजस्थान जीतेगा' की पहल को लेकर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत सभी जिला अस्पतालों में नर्सिंग विधार्थियों व शिक्षकों की ओर से आमजन को मास्क पहनने को लेकर प्रेरित किया जाएगा.

राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग के रजिस्टर महेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के कोरोना संक्रमण बचाव के विजन 'कोरोना हारेगा, राजस्थान जीतेगा' की पहल को लेकर राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग जयपुर की तरफ से संपूर्ण प्रदेश में 'मास्क पहनो सभी को पहनाओ, के जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया.

पढ़ें:दौसा में कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

जिसके तहत लगभग पांच हजार पोस्टर व दस हजार पम्पलेट के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में नर्सिंग छात्र छात्राओं और नर्सिंग शिक्षकों की ओर से मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं जन-जागृति अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत एक हजार सैनेटाइजर का वितरण राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग जयपुर की ओर से किया गया है. साथ ही चिकित्सा मंत्री के द्वारा एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया.

करौली में जिला अस्पताल के चिकित्सक उतरे सड़क पर, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग..

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ बीते दिन शहर के लोगों की ओर से किए गए प्रदर्शन के बाद गुरुवार को अस्पताल के चिकित्सक भी सड़क पर उतर आए. चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया. इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के प्रति आम जनता को भड़काने एवं सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details