राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः सिलिकोसिस रोग के प्रमाण पत्रों की समीक्षा बैठक - सिलिकोसिस रोग के प्रमाण पत्रों की समीक्षा

करौली में जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिलिकोसिस रोग के प्रमाण पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसमे कलेक्टर ने सिलिकोसिस प्रमाणपत्रों की 30 मई तक स्वीकृति जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

सिलिकोसिस रोग के प्रमाण पत्रों की समीक्षा, meeting of silicosis disease certificates
सिलिकोसिस रोग के प्रमाण पत्रों की समीक्षा

By

Published : May 22, 2020, 11:54 PM IST

करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सिलिकोसिस रोग के प्रमाण पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने सिलिकोसिस प्रमाणपत्रों की जांच 30 मई तक जांच कर उनमें आ रही कमियों को पूर्ण कराकर स्वीकृतिया जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम कल्याण अधिकारी और खनिज अभियंता समन्वयता के साथ कार्य करे. इस कार्य में विलंब नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस रोग लाईलाज है. इसलिए पीड़ित व्यक्ति की मदद करने में इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हे सहायता राशि दी जाए. जिससे उन्हे राहत मिल सके.

पढ़ेंःCM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, कृषक कल्याण शुल्क में दी बड़ी राहत

जिला कलेक्टर ने जिला क्षय रोग अधिकारियों को सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों की जांच और सिलिकोसिस रोगियों की जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने खनिज अभियंता को राजस्थान सिलिकोसिस पोर्टल पर अग्रेसित किए गए मामलों की जांच और समीक्षा करने के निर्देश भी दिए.

जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियो और नगर परिषद करौली, हिण्डौन, श्रम कल्याण विभाग विभागों द्वारा सिलिकोसिस रोगियों के संबंध मे प्रमाण पत्रों और रिपोर्टों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिलिकोसिस मृतकों के मृत्यू प्रमाण पत्र जारी करने में किसी भी प्रकार की देरी नही करें. इसकों प्राथमिकता से बनाए. क्योकि मरने वाला मर जाता है, लेकिन बच्चों पर क्या बीतती है इसको व्यक्तिगत रूप से देखें और सोंचे.

पढ़ेंःकर्मकांडी पंडितों पर लॉकडाउन का असर, रोजी-रोटी के संकट के बीच सरकार से लगाई मदद की गुहार

जिससे कि सिलिकोसिस रोग से मृतकों के आश्रितों को शीघ्र सहायता पहुंचाकर राहत दिलाई जा सके. जिले में सिलिकोसिस रोग से कुल पीडित 945 और 344 मृतक है. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदशन सिंह तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना, श्रम कल्याण अधिकारी शिवचरण मीना, एसीपी विनोद मीना और खनिज अभियंता धर्मसिंह मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details