करौली. जिले के गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक की समीक्षा बैठक सीएचसी स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा की. जिसमें सीएमएचओ ने सेक्टर वाइज कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर प्रदान सेवाओं में गति लाने सहित नीति आयोग के इंटीग्रेटरों पर अत्यधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत जताई.
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पूर्व जेएसवाई और राजश्री की पेंडेंसी निपटाए. साथ ही एएनसी रजिस्ट्रेशन के दौरान बैंक खाता सहित आवश्यक दस्तावेज लिए जाएं. मीणा ने निर्देश देते हुऐ कहा कि एएनएम कार्य योजना बनाकर परिवार नियोजन के साधनों और टीकाकरण में आवंटित लक्ष्यों को हासिल करें. महिला नसबंदी सहित पुरुष नसबंदी के लिए योग्य दंपतियों को प्रेरित करें.
वहीं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीना ने एनसी 12 सप्ताह में किए जाने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कराने, जोखिम पूर्ण गर्भवती महिलाओं की खोज कर उन्हें आवश्यक उचित परामर्श और आवश्यक इलाज मुहैया कराने सहित कार्यक्रमों मे न्यूनतम प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए.