करौली.मार्च महीने से बंद पड़े स्कूल, कॉलेज सोमवार से फिर खुल जाएंगे. राजस्थान सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत सोमवार से स्कूल खुलेंगे. इसके साथ ही करौली जिले में देवनारायण, देवलेन, निशब्द और मूक बधिर आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे. विद्यालय खोलने की तैयारियों को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें छात्रावास अधीक्षकों को कोरोना गाइडलाइन की पुख्ता व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड़ ने बताया कि सरकार के स्कूल कॉलेजों को खोलने की घोषणा के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिले में संचालित अंबेडकर एवं देवनारायण छात्रावास, देवलेन आवासीय विद्यालय, निशब्द एवं मूक बधिर, एकट बोधग्राम आवासीय विद्यालय सोमवार से खुलने जा रहे हैं. इन आवासीय विद्यालयों में की गई तैयारियों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.