राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: सोमवार से खुलेंगे आवासीय विद्यालय, सहायक निदेशक ने जारी किये दिशा-निर्देश - राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत सोमवार से स्कूल खुलेंगे. इसके साथ ही करौली जिले में देवनारायण, देवलेन, निशब्द और मूक बधिर आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे. विद्यालय खोलने की तैयारियों को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ.

residential schools to open, karauli school reopen
सोमवार से खुलेंगे आवासीय विद्यालय...

By

Published : Jan 17, 2021, 7:05 PM IST

करौली.मार्च महीने से बंद पड़े स्कूल, कॉलेज सोमवार से फिर खुल जाएंगे. राजस्थान सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत सोमवार से स्कूल खुलेंगे. इसके साथ ही करौली जिले में देवनारायण, देवलेन, निशब्द और मूक बधिर आवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे. विद्यालय खोलने की तैयारियों को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें छात्रावास अधीक्षकों को कोरोना गाइडलाइन की पुख्ता व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड़ ने बताया कि सरकार के स्कूल कॉलेजों को खोलने की घोषणा के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिले में संचालित अंबेडकर एवं देवनारायण छात्रावास, देवलेन आवासीय विद्यालय, निशब्द एवं मूक बधिर, एकट बोधग्राम आवासीय विद्यालय सोमवार से खुलने जा रहे हैं. इन आवासीय विद्यालयों में की गई तैयारियों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

पढ़ें:10 महीने बाद खुल रहे शिक्षण संस्थान, स्कूल-कॉलेज में क्या हैं कोरोना से बचाव के इंतजाम, देखें

बैठक में सभी छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजेशन, साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही, सहायक निदेशक रिंकी किराड ने निशब्द आवासीय विद्यालय, एकट बोधग्राम, सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास का निरिक्षण कर अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details