करौली. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती 4 साल की बच्ची सहित 6 संक्रमित लोगों शनिवार को नेगेटिव हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें कोरोना उपचार केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वस्थ होकर घर वक्त सभी लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी. वहीं, कलेक्टर ने उन्हें पुष्प वर्षा और माला पहनाकर कोरोना उपचार केंद्र से रवाना किया. साथ ही उनसे सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की.
कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि, कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती 4 साल की बच्ची समेत 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेगेटिव रिपार्ट आने के बाद शनिवार को इन सभी लोगों को पुष्पमाला पहनाकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लगातार प्रयासों से कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. पूर्व में पॉजिटिव पाए गए इन कोरोना संक्रमितों को विवेकानंद स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया था.