राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट 2020: करौली में मध्यम वर्ग को लुभा गया बजट 2020, सुनिए क्या कहा... - kaushal vikash yojana

बजट पेश होने के बाद से ही सभी तरफ अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. करौली में मध्यम वर्ग के लोगों और किसानों ने इस बजट को विकासशील बजट करार दिया.

बजट 2020, budget 2020, करौली की खबर
बजट 2020 पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

By

Published : Feb 2, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:04 PM IST

करौली. जब से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है तभी से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई बजट की तारीफ कर कहा है तो कोई आलोचना लेकिन करौली के लोगों को बजट 2020 काफी रास आता नजर आ रहा है.

बजट 2020 पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

करौली के लोग इस बजट को सबका विकास करने वाला बजट बता रहे हैं. अग्रणी मेडिकल कोलेज के प्रिंसिपल सर्विस कुमार शर्मा ने कहा, कि "बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. खासकर मध्यम वर्ग का. टैक्स स्लैब में बदलाव कर सरकार ने काफी अच्छा कदम उठाया है. इसके अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 5 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 10 फीसद और 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 फीसद टैक्स का प्रावधान रखा गया है".

"साथ ही देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान भी सरकार ने इस बजट में रखा है. जिसके लिए 99 हजार 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा कौशल विकास योजना के लिए 30 हजार करोड़ का प्रस्ताव रखा है".

गृहणी कृष्णा देवी ने कहा, की "बजट में किसानों के लिए 16 सूत्री फार्मूला पेश किया गया है. कृषि विकास योजना को लागू करने का ऐलान किया गया है. वहीं सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए महत्वपुर्ण कदम उठा रही है".

पढ़ें. बजट 2020: बजट को प्रदेश भाजपा ने बताया अब तक का बेहतरीन बजट

"इस बजट में आम लोगों के यात्रा करने के लिए कई नई ट्रेनें चलाए जाने की घोषणा की है. जिसमें कई धार्मिक स्थलों से जोड़ा गया है. किसानों के लिए रेलवे सेवा, हवाई सेवा में छूट देने कि घोषणा की है. इससे साफ जाहिर होता है, कि आम बजट देश के सर्वांगीण विकास के हित में पेश किया गया है. किसानों के लिए बजट में फार्मूला का प्रावधान किया गया है जो उन्हें मजबूती प्रदान करेगा. केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक हालत सुधारने को प्रयासरत है और बजट में इसका ख्याल रखा गया है. आम बजट से किसान लाभान्वित होंगे".

गृहणी ज्योति अग्रवाल ने कहा की "आम बजट मे मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है.बजट मे मध्यम वर्ग का काभी हद तक ध्यान रखा गया है.किसानों के लिए तो बहुत अच्छा बजट पेश किया है.गृहणी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि मध्यम वर्ग को सतुष्ट करने के अच्छा बजट पेश किया गया है".

Last Updated : Feb 2, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details