करौली.पूर्व मंत्री रमेश मीणा गुरुवार को सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में फरियादियों की जन सुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. पूर्व मंत्री रमेश मीणा के जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों ने सड़क, बिजली, पानी के लिए हो रही समस्या से अवगत करवाया. इस पर उन्होंने लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लोगों को न्याय मिलना चाहिए.
कांग्रेस सरकार हर आदमी को न्याय देना चाहती है, भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान सपोटरा कस्बे की महिलाओं ने जनसुनवाई में पहुंच कर अग्रवाल कॉलोनी सहित कस्बे में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. इस पर पू्र्व मंत्री ने पीएचडी अभियंता को कस्बे के लोगों की पेयजल समस्या का तुरंत समाधान करने के दिशा निर्देश दिए.