करौली. देश-प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन- 2 के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. वही चांद का दीदार होने के साथ ही मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने मस्जिदों में नमाजियों के जाने पर पाबंदी लगाई है. प्रशासन ने लोगों से कोराना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर घरों में ही इबादत इफ्तार की अपील की है.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि रमजान महीने को लेकर सीएम अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी धर्मगुरुओं, मौलवियों, इमामो से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखकर सभी लोग घरों में ही नवाज अदा करें. अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही घरों में इबादत करें. लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने को लेकर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की गई. सभी ने वादा किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बचाव के लिए लागू किए गए लॉगडाउन का पूरी तरीके से पालन करेंगे. अनावश्यक भीड़ ना करेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करेंगे.