करौली. शहर सहित जिलेभर में सोमवार को भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षाकवच राखी बांधते हुए भाइयों की सुख-समृद्री की कामना की. वहीं, भाइयों ने बहनों से जिन्दगी भर अपना फर्ज निभाने का वादा करते हुए बहनों को उपहार स्वरूप कपड़े और नकदी भेंट की.
जिले में सुबह से ही रक्षाबंधन के त्योहार के चलते बाजारों में भी चहल कदमी नजर आई. हालांकि कोरोना संकट के चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही प्रशासन की ओर से बाजार खोलने की अनुमति है, लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए मिठाइयों की दुकान और राखियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली.