राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग छात्र यश की मौत मामले पर गंभीर...बैठक कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश - Child Rights Protection Commission serious

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शुक्रवार जिले में बैठक हुई. इस बैठक में सुरक्षा को लेकर तमाम निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए. वहीं, आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने पिछले महीने स्कूल की बस से गिरकर कक्षा 1 के छात्र यश की मौत मामले पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को घटना से सबक लेने के लिए कहा.

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग छात्र यश की मौत मामले पर गंभीर

By

Published : Mar 8, 2019, 6:35 PM IST

करौली. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शुक्रवार जिले में बैठक हुई. इस बैठक में सुरक्षा को लेकर तमाम निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए. वहीं, आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने पिछले महीने स्कूल की बस से गिरकर कक्षा 1 के छात्र यश की मौत मामले पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को घटना से सबक लेने के लिए कहा.

आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने बीते महीने स्कूल की बस से गिरकर कक्षा 1 के छात्र यश की मौत मामले पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को घटना से सबक लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अब घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए समय-समय पर जांच पड़ताल होती रहनी चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों ने कहा की चाहे बच्चा शिक्षा के लिए जाए या फिर अपने विकास के लिए जाए सबसे पहले बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपनी है.

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग छात्र यश की मौत मामले पर गंभीर

बैठक में नवीन जेजेएक्ट 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन, आरटीआई एक्ट 2009, को प्रभावी रूप से लागू करने, शिशू और किशोर गृह छात्रावासों की स्थिति लैंगिक अपराधो में बालकों का संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण की स्थिति आदि के बारे में भी आयोग के सदस्यों ने समीक्षा की.

आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने बताया की बैठक में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर जिन विभागों की कमियां रही हैं उनको विशेष निर्देश दे दिए गए हैं. जिला प्रशासन के माध्यम से जल्दी सुधार करने के लिए भी निर्देश दिए हैं. लेकिन, कुछ अच्छाइयां भी देखी हैं. अच्छाइयों को और बेहतर तरीके से करें और राज्य स्तर पर बच्चों के अधिकारों के लिए हम नियम लागू कर पाए.


उन्होंने कहा कि राजस्थान में बच्चों की शिक्षा सुरक्षा विकास के बारे में बात कर पाए इसके लिए हम करौली को माध्यम इसलिए बनाना चाह रहे हैं कि करौली में नये 50 लाख लोग आते हैं चाहे वह धार्मिक दृष्टि से या पर्यटन की दृष्टी से. लेकिन, उनकी सुरक्षा, उनके बच्चों की सुरक्षा, यहां के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी से अपील है कि वो बच्चों की सुरक्षा के लिए और अच्छा काम करें. वहीं, इस बैठक में ADM सुरेश कुमार ICDS के उपनिदेशक भानूप्रताप, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी वीरसिंह बेनीवाल, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details