करौली. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शुक्रवार जिले में बैठक हुई. इस बैठक में सुरक्षा को लेकर तमाम निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए. वहीं, आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने पिछले महीने स्कूल की बस से गिरकर कक्षा 1 के छात्र यश की मौत मामले पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को घटना से सबक लेने के लिए कहा.
आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने बीते महीने स्कूल की बस से गिरकर कक्षा 1 के छात्र यश की मौत मामले पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को घटना से सबक लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अब घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए समय-समय पर जांच पड़ताल होती रहनी चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों ने कहा की चाहे बच्चा शिक्षा के लिए जाए या फिर अपने विकास के लिए जाए सबसे पहले बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपनी है.
बैठक में नवीन जेजेएक्ट 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन, आरटीआई एक्ट 2009, को प्रभावी रूप से लागू करने, शिशू और किशोर गृह छात्रावासों की स्थिति लैंगिक अपराधो में बालकों का संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण की स्थिति आदि के बारे में भी आयोग के सदस्यों ने समीक्षा की.