करौली.जिले के सपोटरा के बूकना गांव में 7 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों की ओर से पुजारी बाबू वैष्णव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
सपोटरा थाना के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को बूकना गांव में बाबू पुजारी को जिंदा जलाने के मुख्य आरोपी कैलाश पुत्र काडू मीणा को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि मामले में 11 अक्टूबर को आरोपी दिलखुश उर्फ ढिल्लू पुत्र शंकर मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों को मंगलवार को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, दूसरे दिन ग्रामीणों से की पूछताछ
सब इंस्पेक्टर अजीत ने बताया कि इससे पहले दोनों आरोपियों को सोमवार को भी सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था. जहां से दोनों आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सुपुर्द किया था. इसके बाद मंगलवार को वापस न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं.