राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Political Crisis: गहलोत के मंत्री ने कहा- सियासी बयानबाजी में मेरा नहीं है कोई हाथ - karauli latest news

खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना सोमवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. चांदना ने कहा कि सियासी बयानों में मेरा कोई हाथ नहीं है.

Ashok Chandana Karauli tour,  Ashok Chandana Latest News
खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना

By

Published : Jun 28, 2021, 9:40 PM IST

करौली.राजस्थान सरकार में युवा मामलात व खेल राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना सोमवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने सर्किट हाउस में फरियादियों की जन समस्या सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें- शेखावत नहीं, सीएम अशोक गहलोत और उनका बेटा है भगौड़ा: वासुदेव देवनानी

अशोक चांदना ने राजस्थान में चल रही सियासी घमासान को लेकर कहा कि मैं अभी इस बीच में नहीं हूं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं और गहलोत सरकार 5 साल तक चलेगी.

सियासी बयानबाजी में मेरा नहीं है कोई हाथ

प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जन समस्याएं सुनी गई. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं आई हैं, निश्चित रूप से उनका 80 से 90 फीसदी तक समाधान हो जाएगा. अगली मीटिंग से पहले वीकली मीटिंग में रिव्यू लेकर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

अशोक चांदना ने राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच विधायकों की ओर से दिए जा रहे बयानों को लेकर कहा कि इन सियासी बयानों में मेरा कोई हिस्सा नहीं है. मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल होने वाले हैं और पांच साल भी पूरे हो जाएंगे. भाजपा चुनाव लड़कर आ जाए, कौन रोक रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता द्वारा चुनी हुई सरकार है. आने वाले समय में भी वापस कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details