करौली.प्रदेश में पिछले 11 दिनों से जारी गुर्जर आरक्षण आंदोलन ( Gurjar Reservation Movement ) आज समाप्त हो सकता है. सरकार की तरफ से वार्ता के लिए न्यौता मिलने के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजन कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित प्रतिनिधि मंडल जयपुर जयपुर पहुंचे है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार से वार्ता के बाद बुधवार को आंदोलन समाप्ति की घोषणा हो सकती है. उधर, गुर्जर आंदोलन आज 11वें दिन भी जारी है. जिसके चलते रेलमार्ग, सड़क मार्ग जाम होने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:गुर्जर आंदोलन : कैबिनेट सब कमेटी के साथ कर्नल बैंसला की वार्ता शुरू....
आज समाप्त होगा आंदोलन?
बता दें कि पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक नवंबर से गुर्जर आंदोलन जारी है. बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव में रेल पटरियों पर गुर्जर समाज के लोग डटे हुए हैं. इस कारण दिल्ली मुंबई रेलवे सेवा बाधित हुई है. मंगलवार से करौली हिण्डौन स्टेट हाइवे मार्ग स्थित गुडला गांव मे गुर्जर समाज के लोगों ने पेड़ की टहनियां डालकर रास्ता जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारी हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. सरकार की तरफ से वार्ता का न्यौता मिलने के बाद बुधवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित गुर्जर प्रतिनिधि मंडल जयपुर गए हैं माना जा रहा है कि सरकार से वार्ता होने के बाद बुधवार को आंदोलन समाप्ति की घोषणा हो सकती है.
यह भी पढ़ें:Top 10 @ 3 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
इंटरनेट पर पाबंदी जारी
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जिले में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई हुई है. जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. इंटरनेट बंद होने से ई-मित्र व स्वास्थ्य केन्द्र पर लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है.