करौली.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान का बजट 2021-22 पेश किया. मुख्यमंत्री गहलोत के बजट में करौली को इस बार बहुत कुछ मिला है. करौली वासियों ने चर्चा करते हुए बजट को अच्छा बताया है. लोगों ने कहा कि करौली को इस बार बजट में बहुत कुछ मिला है. करौली के प्रबुद्ध नागरिक अनिल जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट बहुत अच्छा पेश किया, इससे आम जनता को बहुत फायदा होगा. गरीबों किसानों के हित में बजट को पेश किया गया. विशेष रुप से करौली की बात की जाए तो करौली के लिए फूड पार्क, मॉडर्न बस स्टैंड, भद्रावती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपये की घोषणा हुई है.
Rajasthan Budget: करौली के लिए छप्पर फाड़ बजट...नर्सिंग कॉलेज से लेकर सड़क-पानी को लेकर बड़ी घोषणाएं - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान का बजट 2021-22 पेश किया. मुख्यमंत्री गहलोत के बजट में करौली को इस बार बहुत कुछ मिला है. करौली वासियों ने चर्चा करते हुए बजट को अच्छा बताया है. लोगों ने कहा कि करौली को इस बार बजट में बहुत कुछ मिला है.
करौली में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. ग्रामीण बस सेवा चालू होने से ग्रामीणों को आवागमन में फायदा होगा. करौली जिले के निवासी सुखदेव डागुर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार बहुत ही शानदार और जानदार बजट पेश किया है. आमजन बेहद प्रसन्न है. 70 साल के इतिहास में करौली विधानसभा में जो विकास नहीं हुआ, वो पहली बार देखने को मिला है. करौली जिला मुख्यालय पर नर्सिंग काँलेज की घोषणा करना बड़ी सौगात है. रोडवेज बस स्टैड को आधुनिक बनाया जायेगा. ग्रामीण परिवहन बस सेवा सुचारू होगी.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2021: बीकानेर में कांग्रेस ने कहा- शानदार, भाजपा ने कहा- थोथी घोषणाएं
करौली के लिए सीएम गहलोत का पिटारा...
- नर्सिंग कॉलेज की होगी स्थापना
- 2-32 करोड़ रुपये की लागत से होगा भद्रावती नदी का जीणोद्धार
- हिण्डौन में राजकीय कन्या महाविद्यालय की घोषणा
- महावीरजी को तहसील बनाने की घोषणा
- शेरपुर सीएचसी, कोटरी दौलतपुर पीएचसी में होगी क्रमोन्नत
- मंडरायल सपोटरा टोडाभीम औधोगिक क्षेत्र से जोडे़ जायेंगे
- करौली में फूड फास्ट की होगी स्थापना
- हिण्डौन में तीन ओवर ब्रिज का होगा निर्माण
- करौली में सड़क पानी की बूनियादी ढाचे का होगा निर्माण
- करौली के रोडवेज बस स्टैंड का किया जाएगा नवीनीकरण
- एक सीएचसी मॉडल का होगा निर्माण
- करौली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एग्रीकल्चर विषय की घोषणा