करौली.मंडरायल कस्बे में शुक्रवार को राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रैली निकाली. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह अरुदा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर रही है. जिससे आमजन बहुत ही ज्यादा त्रस्त है.
पढ़ें:स्टार प्रचारकः बंगाल चुनाव में कांग्रेस का बिगुल बजाएंगे गहलोत और पायलट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे कर लोगों से वोट हड़पने की नीति अपनाई. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के समय जनता से जो वादे किए थे उनमें एक पर भी खरा नहीं उतरी. रोधी मोड से लेकर तहसील कार्यालय तक भाजपाइयों ने जुलूस निकाला.