राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - राजस्थान न्यूज

करौली के मंडरायल कस्बे में शुक्रवार को राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रैली निकाली. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

rajasthan bjp halla bol,  rajasthan bjp halla bol protest
करौली में भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Mar 12, 2021, 9:31 PM IST

करौली.मंडरायल कस्बे में शुक्रवार को राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रैली निकाली. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह अरुदा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर रही है. जिससे आमजन बहुत ही ज्यादा त्रस्त है.

पढ़ें:स्टार प्रचारकः बंगाल चुनाव में कांग्रेस का बिगुल बजाएंगे गहलोत और पायलट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे कर लोगों से वोट हड़पने की नीति अपनाई. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के समय जनता से जो वादे किए थे उनमें एक पर भी खरा नहीं उतरी. रोधी मोड से लेकर तहसील कार्यालय तक भाजपाइयों ने जुलूस निकाला.

करौली में भाजपा का प्रदर्शन

जैसलमेर में भाजपा का हल्ला बोल

भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय हनुमान चौराहे पर राजस्थान की वर्तमान गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाते हुए प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों, महिला अत्याचारों के साथ जिले के नहरी किसानों की फसल को पानी नहीं मिलने से हुए फसल खराबे के साथ ही जिले व प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया.

दौसा में प्रदर्शन

दौसा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजपा प्रदेशभर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details