करौली. शहर में बुधवार को झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला. सुबह से ही शहर मे मौसम का मिजाज बदला गया जो दिनभर जारी रहा. रुक-रुककर दिन मे रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. बारिश से मौसम में ठंडक आ गई और लोगों को उमस भरी तेज गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट के कारण मौसम सुहावना हो गया. ठंडी हवाओं ने मौसम को ओर अधिक मस्ती भरा बना दिया.
करौली में हुई झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत - उमस से मिली राहत
करौली में बुधवार को जमकर बारिश हुई. झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. रुक-रुककर दिन में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट के कारण मौसम सुआवना हो गया.
शहर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया आसमान में काले बादल छा गए और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो दिन में कई बार जारी रहा. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई. बीते दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस से लोगों का हाल बेहाल था जिसके बाद बुधवार को भी बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिलती हुई दिखाई दी.
वहीं बारिश के चलते किसानों ने अपने खेतों में निराई-गुड़ाई शुरू कर दी है. प्री मानसून बारिश के बाद से ही किसानों द्वारा खरीफ की फसल बाजरा तिल और मूंगफली की बुवाई शुरू कर दी थी. जिले में कई बार बारिश होने से खेतों में खड़ी फसल अंकुरित हो गई जिस कारण मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों ने अपनी फसल की निराई गुड़ाई करने के साथ खाद देना शुरू कर दिया है.