राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में जमकर बरसे बादरा...झुलसा देने वाली गर्मी से मिली राहत

करौली में बीते एक महीने से प्रचंड गर्मी और लू से परेशान लोगों को उस वक्त राहत मिली जब दोपहर बाद एक घंटे तक जमकर मेघा बरसे. बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम सुहावना हो गया. वहीं घरों में कैद लोगों ने मौसम का आनंद लिया.

ज हवाओं के साथ हुई प्री-मानसून बारिश

By

Published : Jun 16, 2019, 8:12 PM IST

करौली. जिले में रविवार को तेज हवाओं के साथ हुई प्री-मानसून बारिश से कई दिनों से प्रचंड गर्मी और लू से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. करीब एक घंटा हुई बारिश से तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

मई माह से अब तक गर्मी ने अपने तीखे तेवरों से जनजीवन बेहाल कर दिया. तापमान में लगातार बढ़ोतरी से धरती पर मानो आग बरस रही थी. धुप निकलने के साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई थी. लेकिन रविवार को करौली में दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई पहली बारिश से शहर पानी से तर हो गया और सड़कों पर पानी बहने लगा.

ज हवाओं के साथ हुई प्री-मानसून बारिश

बता दे की बीते महीने से ही झुलसा देने वाली तेज गर्मी व उमस के चलते लोगो का जनजीवन प्रभावित हो गया था. जिले का तापमान भी 48 डिग्री को पार गया. ऐसे में लोग बारिश आने की उम्मीद लगाये बैठे थे. रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिलते नजर आये. किसान खेतों मे फसल बोने की तैयारियों की चर्चा करते नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details