राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन, की चैन अमन की कामना - पीयूष गोयल न्यूज

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को करौली के हिंडौन सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने सपरिवार भगवान जिनेंद्र के दर्शन कर अमन चैन की दुआ की. इस दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों से भी वार्ता की.

Piyush Goyal visit Karauli, करौली न्यूज
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन

By

Published : Dec 3, 2019, 1:35 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली).केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को करौली के हिंडौन सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने सपरिवार भगवान जिनेंद्र के दर्शन कर अमन चैन की दुआ की. इस दौरान पंडित ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन

क्षेत्र के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान जिनेंद्र की मूलनायक प्रतिमा के दर्शन कर देश के अमन चैन की कामना की. पंडित मुकेश शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई. साथ ही रेल मंत्री ने तीर्थ क्षेत्र में आने वाले यात्रियों की सुख सुविधाओं का जायजा लेकर अतिशय क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की.

पढ़ें- देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति, उद्योगपतियों को भय के माहौल में उद्योग चलाने पड़ रहे हैं: डॉ रघु शर्मा

साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों से भी वार्ता की. इस मौके पर उनकी अगवानी मन्दिर कमेटी के उपाघ्यक्ष एनके पाटनी ने की. इस मौके पर दर्शनसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पवनशर्मा, ईश्वरसिंह गुर्जर, सोनू, आदि ग्रामीणों ने कोटा-पटना के श्रीमहावीरजी स्टेशन पर रुकने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details