हिंडौन सिटी (करौली).केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को करौली के हिंडौन सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने सपरिवार भगवान जिनेंद्र के दर्शन कर अमन चैन की दुआ की. इस दौरान पंडित ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई.
क्षेत्र के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान जिनेंद्र की मूलनायक प्रतिमा के दर्शन कर देश के अमन चैन की कामना की. पंडित मुकेश शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई. साथ ही रेल मंत्री ने तीर्थ क्षेत्र में आने वाले यात्रियों की सुख सुविधाओं का जायजा लेकर अतिशय क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की.