करौली. जिले के श्रीदिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में रविवार को केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान महावीर के दर्शन कर देश और प्रदेश की उन्नति की कामना की. केंद्रीय रेल मंत्री मत्था टेककर भगवान महावीर को ढोक लगाई. मंदिर के पुजारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई.
सपरिवार पधारे मंत्री पीयूष गोयल मूलनायक भगवान महावीर प्रतिमा के सामने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना संपन्न कर महावीर स्वामी की 108 परिक्रमा भी लगाई. मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली-अहमदाबाद रेलमार्ग पर राजस्थान के ढिगावड़ा-बांदीकुई रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने पर विधुतीकरण रेल लाइन का लोकार्पण कर बालाजी मंदिर में पूजा आराधना के बाद महुआ हिंडौन के रास्ते श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पहुंचे.
पढ़ेंःदौसा: मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे पीयूष गोयल, बांदीकुई जंक्शन का किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सर्वप्रथम जिनेन्द्र के दरबार में ढोक लगाई. रेल मंत्री प्रति वर्ष जिनेन्द्र के दरबार मे दर्शनाथ के लिए आते हैं. विगत करीब 20 वर्ष से भी अधिक समय से अपनी मां चंद्रकांता गोयल के साथ चांदनपुर वाले बाबा के दरबार मे दर्शनाथ आते रहे हैं. लेकिन मंत्री बनने के बाद चौथी बार श्रीमहावीरजी पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.