करौली.गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण में आ रही रूकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज की ओर से किए जा रहे आंदोलन के मद्देनजर शुक्रवार को भी ट्रेन सेवा बाधित होने के साथ इंटरनेट बंद रही. ट्रेन के बाधित होने से जहां यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, साथ ही इंटरनेट सेवा बंद रहने से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, शुक्रवार को राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अधिकाशं रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. बता दें कि पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव में रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है.
जिससे रेलवे मुंबई रेल सेवा बाधित हुई है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भ्रामक गतिविधियों के प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. जिसकी वजह से ई-मित्र स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, स्कूलों में लोगों को परेशानी का सामना कर पड रहा है. वहीं, इंटरनेट नहीं होने से ई-मित्र व स्वास्थ्य केंद्र पर साइट नहीं चलने की वजह से लोगों और मरीजों को भटकना पड रहा है.