करौली. जिले के सपोटरा उपखंड के बूकना गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने एक मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल छिड़कर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुजारी की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है.
पुजारी की जलाकर हत्या का मामला जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि आग में झुलसे पुजारी बाबुलाल ने उपचार के दौरान बताया कि उसका परिवार सपोटरा बूकना गांव में राधा गोपाल मंदिर की पूजा कर अपना गुजारा करता है. मंदिर के नाम की 15 बीघा जमीन में खेती बाड़ी करते हैं. गांव के कैलाश और उसके परिवार वाले मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते थे.
जिसके बाद बुधवार को कैलाश उसके परिजनों के साथ आया और कब्जा सुदा वाड़े पर छान बांधने लगे. पुजारी ने कैलाश को मना किया, तो विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़कर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. बाद में पुजारी को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें :करौली में दबंगों द्वारा पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुवार देर शाम पीड़ित पुजारी बाबुलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक कच्छावा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की और आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. गठित पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर दबिश दी गई. टीम द्वारा पुजारी को आग से झुलसाने के मुख्य आरोपी बूकना निवासी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ेंःजयपुर: अवैध मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार
विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने किया विरोध...
पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले पर ब्राह्मण समाज सहित भाजपा और अन्य विभिन्न संगठनों का विरोध नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पुजारी के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़, विधायक रामलाल जाट सहित विभिन्न संगठनों ने ट्वीट कर घटना का दुख जताया है. साथ ही विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को करौली कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
ईटीवी भारत ने किया सबसे पहले प्रकाशित...
इस घटना को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ये वारदात बुधवार यानी 7 अक्टूबर की है, जिसमें सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की थी. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज यानी शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये था पूरा मामला...
सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने बुधवार को दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है. गांव के पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 20-25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलवाई थी. पुजारी वहां पर अपना घर बनाना चाहता था, लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन पर घर नहीं बनाने के लिए मना किया. इस पर पुजारी ने पंचायत बुलाई और अपनी व्यथा सुनाई.
जिसके बाद पंचायत ने दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने को कहा. सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में बुकना गांव का कोई व्यक्ति भर्ती हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया. गंभीर घायल होने के कारण पुलिस पीड़ित पुजारी का पर्चा बयान नहीं ले सकी.