हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी के सदर थाना क्षेत्र के गांव कोटरी के एक मुकदमे में गवाही देने की बात को लेकर दो पक्षो में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के तीन महिलाओं सहित सात जन घायल हो गए. जिन्हें हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है.
करौलीः मुकदमें में गवाही देने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, तीन महिला सहित सात जन घायल - सदर थाना पुलिस
करौली के हिण्डौन सिटी में एक मुकदमे में गवाही देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिससे तीन महिला सहित सात जन घायल हो गए. फिलहाल घायलों को हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ें- करौली में पुलिस अधीक्षक के आवास के सामने से ही चंदन के पेड़ उड़ा ले गए चोर
सदर थाना एएसआई भवानी सिंह ने बताया कि राजकीय अस्पताल में भर्ती घायल कोटरी निवासी कन्हैया जाटव ने पर्चा बयान में बताया कि मुकदमेबाज़ी में मेरे चाचा अमृत से गवाही देने पर दूसरे पक्ष के विनोद ने हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी. इस दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी हो गयी. इसके बाद दूसरे पक्ष के दर्जनभर लोगों ने हमारे घर पर आकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें कन्हैया, रेखा, चन्द्रकला, अमृत, पायल, भूरसिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गए.