करौली. देशभर में 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होने जा रही है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला चिकित्सालय स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से रैली निकाली गई. .
करौली सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया, कि 19 जनवरी से शुरू होने जा रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के 2 लाख 49 हजार 567 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बूथ पर 75 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली.