हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी में चौपड़ सर्किल के पास रोडवेज बस स्टैंड के सार्वजनिक शौचालय में इस कदर गंदगी पसरी हुई है कि आसपास क्षेत्र में लोगों का एक मिनट रुकना भी दूभर हो गया है. यहीं, नहीं बस स्टैंड पर सफाई नहीं होने से शौचालय के पास कचरे के ढेर जमा हो गए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बस स्टॉप पर खड़े यात्री महेश का कहना है कि नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बस स्टॉप पर बने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई नहीं होती, जिससे बस स्टॉप के आसपास गंदगी का आलम छाया हुआ हुआ है.
रोडवेज बस स्टैंड के सार्वजनिक शौचालय में पसरी गंदगी बस स्टॉप पर बने शौचालयों में गंदगी के कारण लोग उसका उपयोग तो दूर की बात सार्वजनिक शौचालय के पास भी नहीं जा सकते हैं. सार्वजनिक शौचालय में जमा गंदगी से महिला और पुरुष यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.महिला यात्री कहना है कि बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय में बहुत गंदगी जमा है. महिला यात्री खुले में शौच भी नहीं जा सकती, जिससे खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें. सीकर में बच्चे को उठाकर ले जा रही महिला का Video वायरल
वहीं नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है. सार्वजनिक शौचालय में गंदगी जमा है, बस स्टॉप पर बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई का ठेका जिस ठेकेदार को दे रखा था, उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. दूसरे ठेकेदार को बस स्टॉप पर बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई का ठेका दिया है, ठेकेदार को साफ सफाई करने के आदेश दे दिए हैं.