करौली.विधायक लाखन सिंह गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान विधायक ने अपने निजी निवास पर फरियादियों की जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में बिजली, पानी और सड़क जैसी जन समस्याएं प्रमुख रूप से छाई रही. विधायक लाखन सिंह ने अपने निजी निवास पर लोगों की जन सुनवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए किसानों की रात की बिजली सप्लाई को बंद कर दिन में बिजली देने के निर्देश दिए.
साथ ही अनावश्यक रूप से की जा रही बिजली कटौती को बन्द करने के लिए भी निर्देशित किया. जनसुनवाई में मासलपुर तहसील के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को बताते हुए विधायक को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने बताया कि मासलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय नहीं होने से बच्चों को निजी स्कूल में जाना पड़ता है. यहां बाहर जाना पड़ता है. इसलिए बच्चों की समस्या को देखते हुए शीघ्रता से विद्यालय में विज्ञान संकाय की स्वीकृति दिलवाई जाए.