राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान का हुआ आगाज - कोरोना संक्रमण की रोकथाम

करौली में आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभारी सचिव अश्वनी भगत, विधायक लाखन सिंह और कलेक्टर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया. ये रथ 30 जून तक जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करेंगे.

Karauli News, जन-जागरूकता अभियान
करौली में कोरोना जन-जागरूकता अभियान का हुआ आगाज

By

Published : Jun 22, 2020, 7:17 PM IST

करौली.जिले मेंआमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना जागरूकता रथ रवाना हुए. रथों को जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत और विधायक लाखन सिंह के साथ ही जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये जागरूकता रथ जिले की सभी पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत और तहसीलों में जाकर आमजन को कोरोना से सतर्क रहने को लेकर संदेश देगा. रथों को रवाना करने से पहले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्रोच्चारण के बीच वाहनों का पूजन और कलश पूजन किया.

पढ़ें:प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने और आमजन में कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के निर्देशन में जिले की सभी पंचायत समिति और तहसीलों मे जागरूकता रथों को रवाना किया गया है. जिले के लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहें, इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांवों और ढाणियों के साथ ही नगर निकायों के वार्डों और मोहल्लों में रथों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

जिले के प्रभारी सचिव के मुताबिक लोगों को साबुन से बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और बुखार-खांसी सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के लिए कहा जाएगा. इसके अलावा दो गज की दूरी का पालन करने, बिना आवश्यक कार्य घरों से बाहर नहीं निकलने, क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों पर ध्यान नहीं देने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, भीड़भाड़ वाले समारोहों से दूरी बनाने की सलाह दी जाएगी. साथ ही गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें:बीकानेर पर टूटा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अपने जीवन रक्षा के लिए लोग खुद जागरूक रहकर परिवार के जीवन को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. इस अवसर पर उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत सहित जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details