करौली.जिले मेंआमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना जागरूकता रथ रवाना हुए. रथों को जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत और विधायक लाखन सिंह के साथ ही जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये जागरूकता रथ जिले की सभी पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत और तहसीलों में जाकर आमजन को कोरोना से सतर्क रहने को लेकर संदेश देगा. रथों को रवाना करने से पहले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्रोच्चारण के बीच वाहनों का पूजन और कलश पूजन किया.
पढ़ें:प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने और आमजन में कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के निर्देशन में जिले की सभी पंचायत समिति और तहसीलों मे जागरूकता रथों को रवाना किया गया है. जिले के लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहें, इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांवों और ढाणियों के साथ ही नगर निकायों के वार्डों और मोहल्लों में रथों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.