करौली.शहर में ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी और किराए में वृद्धि करने पर शहर के युवाओं ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर किराए में वृद्धि को नहीं रूकवाने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी.
युवाओं ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जिन स्थानों पर आने जाने का किराया पांच रुपये था. उसे ऑटो रिक्शा चालकों ने किराये में वृद्धि करते हुए दस रुपये कर दिया. जिससे ऑटो रिक्शा से यात्रा करने वाले गरीब और छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं ने भाड़ा कम करने की मांग की, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.