राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: डॉक्टर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी

करौली में एक चिकित्सक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी है. परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
करौली में धरने पर ग्रामीण

By

Published : Dec 8, 2020, 1:06 PM IST

करौली.जिले के नादौती इलाके में एक डॉक्टर की मौत के बाद हत्याकांड का पुलिस की ओर से खुलासा नहीं करने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों का चौथे दिन भी उपखंड मुख्यालय के सामने धरना जारी रहा. इस दौरान परिजनों की ओर से चेतावनी दी गई है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा.

करौली में धरने पर ग्रामीण

मृतक चिकित्सक की पत्नी रवीना मीणा ने बताया कि 1 अक्टूबर को डॉ. महेश कुमार मीणा की हत्या के दिन ही दो नामजद अभियुक्तों के नाम मामला दर्ज करवाया गया था. नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए लगातार मांग की जा रही है. वहीं, अक्टूबर और नवंबर महीने में ग्रामीणों व परिजनों की ओर से अनशन धरना दिया गया था. तब पुलिस अधिकारियों ने हत्या का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का 25 दिन में गिरफ्तार करने का अश्ववासन दिया था.

पढ़ें:जोधपुर : संभागीय आयुक्त ने संभाला कामकाज, कोरोना वैक्सिन के इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती पर रहेगा फोकस

इसके बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन व क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जिसपर ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा. इधर पूर्व विधायक बत्ती लाल मीणा व नादौती थानाधिकारी वीर सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही है.

पढ़ें:भीलवाड़ा: कोरोना से संक्रमित शाहपुरा के पूर्व विधायक का निधन

बता दें कि जिले के हिंडौन चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक महेश मीणा का एक अक्टूबर को नादौती के दलपुरा-धाडंगा रोड पर कार मे संदिग्ध हालात में शव मिला था. जिसके बाद मृतक चिकित्सक के परिजनों ने नादौती पुलिस थाने में चिकित्सक की हत्या के आरोप में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद लगभग 2 महीने गुजरने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार शाम से नादौती उपखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

कलेक्टर ने किया ग्रामीण इलाकों के नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण..

करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ग्रामीण इलाकों के नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को मजदूरों के कार्य में खामियां और अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस संबंध में जेटीए, सचिव और मेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मजदूरों के कार्य में मिली खामियों पर जताई नाराजगी..

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने लांगरा व बुगडार के नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को मजदूरों के कार्य मे खामियां और अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि लांगरा व बुगडार के नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बुगडार में चल रहे नरेगा कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नही पाए जाने, श्रमिकों की उपस्थिति, कार्य संतोषजनक नहीं होने, कार्य समयसीमा के अनुसार नहीं कराए जाने, कार्यस्थल पर डिस्पले बोर्ड नहीं होने, आवश्यक दवाईयों का अभाव होने, छाया सहित अन्य व्यवस्थाए नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है.

कलेक्टर ने किया ग्रामीण इलाकों के नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने किया पीएचसी का निरीक्षण..

जिला कलेक्टर ने इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लांगरा का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के एमओआईसी अनुपस्थित मिले. इस पर उन्होंने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया. इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा परिसर में साफ-सफाई करवाने सहित मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details