राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः चिकित्सा विभाग में कार्यरत लिपिक के खिलाफ छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - karauli latest news

करौली में चिकित्सा विभाग में कार्यरत लिपिक के खिलाफ छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि लिपिक पर भ्रष्टाचार, नर्सिंग कर्मियों से कार्य के बदले घूस लेने व अनिमितताओं जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

करौली न्यूज करौली सीएमएचओ खबर karauli news karauli latest news protest of youth in karauli

By

Published : Nov 25, 2019, 11:17 PM IST

करौली.चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में कार्यरत लिपिक पर सोमवार को छात्रों ने भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व अन्य मामलो में लिप्त दोषी कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर छात्रों ने आंदोलन का रूख अपनाने की चेतावनी दी है.

लिपिक के खिलाफ छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

छात्र पदाधिकारियों का कहना है कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत इमरान खान को अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते वर्तमान में निलंबित किया हुआ है. छात्रों ने लिपिक इमरान खान पर भ्रष्टाचार, नर्सिंग कर्मियों से कार्य के बदले घूस लेने व अनिमितताओं जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. छात्रों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अनिमितताओं में लिप्त लिपिक व अन्य कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढे़ं- झालावाड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना

छात्र नेता ने नर्सिंग कर्मियों से कार्य पर रखने की एवज में मोटी रकम वसूलने के आरोप लगाए हैं. जिसकी शिकायत एडीएम को दी गई है. जल्द ही दोषी कार्मिक पर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर छात्र नेताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें की जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने 19 नवंबर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक इमरान खान को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के विचार के चलते निलंबित कर दिया है. जिसका मुख्यालय टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details