करौली. जिले के सेंगरपुरा ग्राम पंचायत के आडीहुडपुरा, राडौली के ग्रामीणों ने सोमवार को चारागाह भूमि को आबादी किस्म में दर्ज करने की मांग की. जिसको लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया. साथ ही समस्या समाधान की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
ग्रामीणों ने बताया की सेंगरपुरा ग्राम पंचायत के आडीहुडपुरा, राडौली में ग्रामवासियों के विगत करीब तीन सौ साल से पुराने रियासी मकान बने हुए हैं. जिनमें सभी लोग अपनी तीन-चार पीढ़ियों से परिवार सहित निवास करते हुए आ रहे है. वर्तमान में पच्चीस सौ से 3 हजार की आबादी यहां पर बसी हुई है. राजस्थान सरकार एवं प्रशासन को इस मामले को भलीभांति जानती भी है लेकिन पटवारी और गिरदावर इन परिवार वालों के पास पहुंचकर ग्रामीणों को बेवजह परेशान करते हैं.