हिंडौन सिटी (करौली). मंडावरा रोड पर नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ बुधवार को स्थानीय लोग लामबंद हुए और अतिक्रमण हटाने के लिए लगाए गए रेड क्रॉस को लेकर लोगों ने रोष जताया. इस दौरान लोगों ने रैली निकाल नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. नगर परिषद और उपखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद द्वारा हटाये जाने वाले अतिक्रमण को रोकने की मांग की.
मंडावरा रोड के रहने वाले कन्हैया लाल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा मंडावरा रोड पर वेवजह अतिक्रमण हटाने की कोशिश की जा रही है. सरकार के मापदंड के हिसाब से नगर परिषद काम नही कर रही है. नगर परिषद के पास मंडावरा रोड के लिए कोई प्लानिंग नहीं है.