ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: बिना किसी कार्ययोजना के अतिक्रमण हटाने के विरोध में लामबंद हुए लोग, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन - Protest in Karauli

करौली के हिंडौन सिटी के मंडावरा रोड पर नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ बुधवार को स्थानीय लोग लामबंद हुए. इस दौरान लोगों ने रैली निकाल नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले झारेड़ा रोड पर बिना प्लानिंग के अतिक्रमण हटाया गया.

राजस्थान न्यूज़, अतिक्रमण हटाने का विरोध, Protest in Karauli
करौली में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:56 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). मंडावरा रोड पर नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ बुधवार को स्थानीय लोग लामबंद हुए और अतिक्रमण हटाने के लिए लगाए गए रेड क्रॉस को लेकर लोगों ने रोष जताया. इस दौरान लोगों ने रैली निकाल नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. नगर परिषद और उपखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद द्वारा हटाये जाने वाले अतिक्रमण को रोकने की मांग की.

करौली में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

मंडावरा रोड के रहने वाले कन्हैया लाल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा मंडावरा रोड पर वेवजह अतिक्रमण हटाने की कोशिश की जा रही है. सरकार के मापदंड के हिसाब से नगर परिषद काम नही कर रही है. नगर परिषद के पास मंडावरा रोड के लिए कोई प्लानिंग नहीं है.

पढ़ें:स्पेशलः दो नदियों का प्रवाह रोक बनाया गया था अभेद लोहागढ़ दुर्ग, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक ने टेके थे घुटने

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले झारेड़ा रोड पर बिना प्लानिंग के अतिक्रमण हटाया गया. वहां ना तो नालियां बनी हैं और ना ही रोड है. बिना वजह सैकड़ों मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में लगे सैंकड़ो लोगों को बेरोजगार कर दिया गया. इससे झारेड़ा रोड स्थित कॉलोनीवासियों में भारी रोष व्याप्त है. अब नगर परिषद वाले मंडावरा रोड पर बनी दुकानों को तोड़कर हज़ारों लोगों को बेरोजगार कर देगी. इस बात से लोगों में भारी घबराहट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details