राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: पेयजल संकट के चलते लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, जलदाय विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रकट

करौली के सपोटरा कस्बे के लोगों ने पेयजल संकट के चलते मंगलवार को करीब एक घंटे तक सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के चलते सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Water supply department in kaauli, जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
पेयजल संकट के चलते लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Nov 26, 2019, 3:00 PM IST

करौली.पिछले 15 दिनों से जल आपूर्ति बाधित होने के विरोध में सपोटरा कस्बेवासियों ने सड़क जाम कर दिया. जाम लगने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों की कापी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम को खोला. प्रदर्शनकारियों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन का रुख अपनाने की चेतावनी दी है.

कस्बे के लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध जाहिर कर नारेबाजी की. जाम के चलते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान ग्रामीण जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए. जाम के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने समझाइश कर लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में 'छोटे सरकार' कांग्रेस के 'गणेश', 41 वोटों से बाजी मारी

जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की सपोटरा कस्बे के लोकेश नगर सहित अन्य कालोनियों मे गत 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है. जिसके कारण लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. बार-बार शिकायत के बाद ही समाधान नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर मंगलवार को जाम लगाकर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध जाहिर किया.

जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से जल्दी समस्या समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी जाम खोलने पर सहमत हुए. प्रदर्शनकारियों ने कहा की अगर हमारी शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम फिर आंदोलन का रुख अपनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details