करौली.राजस्थान केकरौली मे बुधवार शाम को भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर के पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपस में जूतम पैजार हो गई. इस दौरान कार्याकर्ताओं के बीच (Fight between BJP workers) जमकर-लात घूंसे चले. मौके पर मौजूद अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया.
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता...चले लात-घूंसे - Karauli BJP workers clash with each other
करौली में बुधवार शाम को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर BJP leaders pacified the matter) आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूंसे तक चले.
![मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता...चले लात-घूंसे Fight between BJP workers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15632593-thumbnail-3x2-karauli.jpg)
कार्यक्रम में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता
जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर (Program on completion of 8 years of Modi government) हिण्डौन शहर के परशुराम वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं की चौपाल आयोजित की गई. चौपाल मे प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के आने का कार्यक्रम था. उससे पहले ही भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मा डागुर व भाजपा नेता पिंटू सोलंकी के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई. इस बीच मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया.
कार्यक्रम में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता
Last Updated : Jun 23, 2022, 10:26 AM IST