करौली.जिले में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का सभी चिकित्सा संस्थानों पर किया जाएगा. जिसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका इलाज किया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जाएगी.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दिनेशचंद मीना ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी जाती है.