राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 9 दिसंबर को...गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी 'विशेष' जानकारी - Prime Minister's Safe Motherhood Campaign

करौली में 9 दिसंबर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका इलाज किया जाएगा और उन्हें उनके गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी.

Maternity Campaign organized in karauli, करौली में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
करौली में 9 दिसंबर को आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

By

Published : Dec 3, 2020, 3:22 PM IST

करौली.जिले में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का सभी चिकित्सा संस्थानों पर किया जाएगा. जिसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका इलाज किया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जाएगी.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दिनेशचंद मीना ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी जाती है.

पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच की जाएगी और चिकित्सकों की ओर से गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जानकारी देते हुए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाएगी.

पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप

इस दौरान डॉ. मीना ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके. अभियान में सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details