करौली.करौली में मंगलवार को सभी राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया. इस अभियान में गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच और उपचार किया गया.
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सभी सीएचसी, पीएचसी तथा जिला अस्पताल में 1022 गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई. साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं प्राईवेट चिकित्सा संस्थानों की ओर से जांच एवं उपचार भी दिया गया. साथ ही कहा कि अभियान के दौरान गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों का समय पर पता चल जाये तो विभिन्न कारणों से होने वाली असमय मृत्यु के खतरे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.
जागरूकता शिविर का आयोजन कर बतायें भ्रूण परीक्षण तरीके