राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन, 11 करोड़ रुपए की राशि एकत्रित करने का रखा लक्ष्य - Shri Ram Temple Construction

अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के भवन निर्माण के लिए करौली में जन-जन से सहयोग लिया जाएगा. श्री राम मंदिर निर्माण निधि समिति के तत्वाधान में 15 जनवरी से जिले में सहयोग राशि लेने की शुरुआत होगी. समिति की ओर से 11 करोड़ रुपए की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

karauli news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, करौली न्यूज
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन

By

Published : Jan 5, 2021, 7:49 PM IST

करौली.जिले में मंगलवार को अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने को लेकर श्री राम मंदिर निर्माण निधि समिति के तत्वधान में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. प्रेस वार्ता में समिति के पदाधिकारियों ने अपनी कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि हुए करौली में सहयोग राशि लेने की शुरुआत 15 जनवरी से होगी जो 31 जनवरी तक चलेगी. उसके बाद घर-घर से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी.

श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन

बता दें कि चैनपुर आश्रम के संत भगवान दास महाराज और ध्रुवघटा के संत हरिंद्रानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के जिला संयोजक केसर सिंह नरूका ने बताया कि समिति की ओर से करौली में कुल 11 करोड़ की राशि का सहयोग लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए लिए जिले भर के 9 खंडों में 118 मंडल बनाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है.

इन सभी टीमों के सदस्यों को राशि एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी खंडों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक अपने खंडों में बैठकर राशि एकत्रित करेंगे. उसके बाद फरवरी में घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से राशि एकत्रित करेंगे. जिला संयोजक ने बताया कि राम मंदिर के लिए राशि देने वाले लोगों की रसीद काटी जाएगी, जिनको आयकर में भी छूट मिलेगी.

पढ़ें:राजस्थान निकाय चुनाव: 20 जिलों की 90 निकायों के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी, 28 जनवरी को वोटिंग, आचार संहिता लागू

इसके अलावा घर-घर जाकर एकत्रित करने होने वाली राशी के लिए कूपन जारी किए गए हैं. इस योजना के तहत जिसकी जितनी श्रद्धा होगी, उस हिसाब से निधि सग्रह की जाएगी. जिला संयोजक ने बताया कि अभियान शुरू होने से पहले ही दानदाताओं के नाम भी सामने आने लगे हैं. समिति को आशा है कि 11 करोड़ के लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस मौके पर संतों ने कहा कि भगवान राम जन-जन की आस्था का केंद्र हैं, जिनका भव्य मंदिर अयोध्या में निर्माणाधीन है. मंदिर निर्माण में सभी का साथ लेने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details