राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः सरकारी कार्मिकों को दफ्तरों में आते समय हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य - Karauli road safety campaign

करौली में राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर कार्यशाला में आने की बात कही.

करौली मीडिया कार्यशाला,  Karauli news
करौली में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2020, 6:15 PM IST

करौली. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में 31वां सड़क सुरक्षा अभियान चलाए जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया.वहीं मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि जरा सी सावधानी से सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. व्यक्ति सड़क सुरक्षाओं के बारे में जागरूक रहें, हैलमेट पहने और सुरक्षित चलें.

करौली में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन

वहीं उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय तेजगति, ओवरटेंकिंग, विश्राम की कमी और शराब के सेवन आदि गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनांए होने की संभावनाएं रहती है. इन संभावनाओं के बारे में आमजन को मीडियाकर्मी जागरूक करें. जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. तोमर ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में मोटर बाइक से आने वाले कार्मिकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. जो कार्मिक मोटर बाइक से दफ्तर में आते हैं. उनको अब हेलमेट लगाकर ही दफ्तर आना होगा, वरना उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी. साथ ही हेलमेट पहन ने के लिए अनिवार्य आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

पढ़ेंः करौलीः ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक सवार की मौत मामले में 16 घंटे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खोला जाम

साथ ही मिडिया प्रतिनिधियों ने शहर के 8 और जिले के 26 क्रिटिकल स्थान जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है. उन पर डिवाईडर बनाने, ओवरलोड वाहनों को रोकने, निर्धारित स्थानों पर चालान करने,जागरूकता अभियान को पूरे साल चलाने और ऑटो नम्बर जारी करने, आदि विषयों पर अपना पक्ष रखा. जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगे. सभी ने बताया की वाहन चालकों की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए और कागज इन्श्योरेन्स आदि साथ लेकर चले, ताकि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल आशीवाल ने बताया कि प्रशासन, पुलिस, यातायात विभाग, पेट्रोल ऐसोसियेशन और श्रीराम फायनेंस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है. इसी श्रंखला में रैली, साईकिल रैली, सिटी पार्क में सड़क सुरक्षा शपथ और रोडवेजों में पोस्टर चस्पा किए जा रहे है. साथ ही धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिये 18 थानों में स्टीकर रिफलेक्टर भिजवाए गए है. जिससे उन वाहनों पर चस्पा हो.इस कार्यशाला में सूचना जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक किशोर कुमार, श्रीराम फायनेंस के वेदप्रकाश सहित अधिकारी और सड़क सुरक्षा से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details