राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, सुचारू रूप से कार्य सम्पन्न कराने के लिए 23 प्रभारी हुए नियुक्त - पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू

आगामी पंचायत चुनाव 2020 को लेकर करौली जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव ने कार्यों को सुचारू रूप से कराने के लिए 23 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं.

करौली लेटेस्ट न्यूज, karauli news, panchayat elections 2020, पंचायत चुनाव 2020 राजस्थान

By

Published : Nov 23, 2019, 1:32 PM IST

करौली.आगामी आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां मे जुट गया है. पंचायत आम चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहन लाल यादव ने कार्य सुव्यवस्थित रूप से निर्धारित समय सीमा में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 23 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं. नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारी को अपने निर्धारित दायित्व व कार्यों को समय पर पूर्ण किए जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं.

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया की कानून व्यवस्था और मजिस्ट्रेट प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मतदान दलों का गठन और प्रशिक्षण के लिए अनिल जैन और वी.पी. सिंह, लेखा प्रकोष्ठ के लिए भरत लाल मीना और मुन्शी लाल मीना, भुगतान प्रकोष्ठ के लिए रविन्द्र पाल, मतपत्रों का मुद्रण और वितरण के लिए भरत लाल मीना, जोन का गठन और रूट चार्ट के लिए उपखंड अधिकारी करौली, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी को सहप्रभारी, स्टोर व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढे़ं- कांग्रेस सरकार की हमेशा से गरीबों के हित में कार्य करने की मंशा रही हैः मंत्री रमेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अल्पाहार और पीओएल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ जैसे मतगणना स्थल, प्रशिक्षण स्थल, मतदान सामग्री वितरण और संग्रहण स्थल तथा पेयजल व सफाई की व्यवस्था के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी और आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अभियंता सानिवि, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी को सहप्रभारी, डाकमत पत्र जारी करने के लिए कोषाधिकारी को और पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए समस्त रिर्टनिंग अधिकारी की नियुक्ति हुई है.

यह भी पढे़ं- झारेड़ा पंचायत को हिंडौन में रखने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आर्दश आचार संहिता पालना के लिए सीईओ जिला परिषद और संबंधित उपखंड अधिकारी, ईवीएम रेण्डमाईजेशन प्रकोष्ठ हेतु एसीपी विनोद कुमार मीना, चुनाव निर्देशिका की तैयारी और मीडिया प्रकोष्ठ हेतु सूचना और जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सांख्यिकी सूचना संप्रेषण के लिए मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना, प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए जिला आबकारी अधिकारी, अन्य व्यवस्था और मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं के लिए संबंधित उपखड अधिकारी, वीडियोग्राफी कार्य के लिए जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता, ईजीएस आरओ सेल के लिए एडीएम, कन्ट्रोल रूम के लिए आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक ओपी मीना, एलसीडी टीवी, सीसीटी, कम्पयूटर आदि कार्य के लिए तकनीकी निदेशक अनिल जैन और पास व्यवस्था के लिए राजस्व लेखा के निरीक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details