करौली.उत्तर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान महावीर का मेला 3 से 9 अप्रैल तक आयोजित होगा. मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
महावीर जी के मेले की तैयारियां जिला कलक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि 3 से 9 अप्रैल श्रीमहावीरजी का मेला आयोजित होगा. जिसमें देश-प्रदेश के श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया और संबंधित अधिकारियों को मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने हिण्डौन एसडीएम को प्रशासनिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं और तहसीलदार को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी देने की बात कही.
साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी को मेले के दौरान पर्याप्त जाप्ता तैनात, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिये आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं होटल मालिकों को आने वाले यात्रियों का पहचान पत्र देखकर ही उन्हे होटल में प्रवेश की अनुमति देने को कहा है.
पढ़ेंःसरकार ने किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका, PM बीमा योजना में नहीं है कोई कट ऑफ डेट : कृषि मंत्री
विकास अधिकारी हिण्डौन को ग्राम पंचायत में और आसपास में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर 15 मार्च तक हटाने, साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. रोडवेज अधिकारी को बसों की समुचित व्यवस्था करवाने, नगर परिषद आयुक्त हिण्डौन और करौली को सुलभ शौचालय और चल शौचालय की व्यवस्था करवाने, पार्किंग की व्यवस्था करने,फायर बिग्रेड की व्यवस्था करवाने, श्रीमहावीरजी कस्बे में घूम रहे सांडों को पकडने की व्यवस्था करने के संबंध मे निर्देश दिये.
बैठक में मंदिर कमेटी को मेले के दौरान 10 प्याऊ लगाने, सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों के संबंध में सतर्कता बरतने, डॉक्टर्स की डयूटी लगाने, मेले से पूर्व ब्लिचिंग का छिडकाव करवाने, 24 घंटे एम्बूलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं.
पढे़ं-दौसा: ओलावृष्टि में फसलों के बर्बाद होने के बाद किसानों ने की मुआवजे की मांग, सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर ने इसके अलावा पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को पेयजल की व्यवस्था करवाने, विद्युत विभाग को बिजली की समुचित व्यवस्था करने, रसद विभाग के अधिकारी को संबंधित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल रिजर्व करने और सानिवि के अधिकारी को खेड़ा से नादौती तक सडक पर पेच वर्क करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.
इस दौरान एएसपी प्रकाशचंद, एसडीएम हिण्डौन सुरेश कुमार यादव, सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना,सूचना और जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, दिगम्बर जैन अतिशय कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.