करौली/धौलपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 सीटों पर 6 मई को मतदान होगा. जिसमें करौली-धौलपुर लोकसभा सीट भी शामिल है. करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 6 मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय से करौली जिले के 1,055 पोलिंग बूथ के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए रिटर्निंग अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि मतदान केंद्रों पर छाया-पानी की माकूल व्यवस्था की गई है. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1,987 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें करौली में 1,055 और धौलपुर में 932 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और मोबाइल पुलिस की तैनाती की गई है. स्वीप गतिविधि के तहत मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग ने कई मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्थाएं भी की है.