राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रवेश देवी डागुर बनीं आदर्श जाट महासभा की जिलाध्यक्ष - राजस्थान की खबर

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित करौली निवासी प्रवेश देवी डागुर को आदर्श जाट महासभा राजस्थान द्वारा महिला विंग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. डागुर की नियुक्ति पर जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर उनको बधाई दी है.

Pravesh Devi became the District President, प्रवेश देवी बनी आदर्श जाट महासभा की जिलाध्यक्ष
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित है प्रवेश देवी

By

Published : Jul 24, 2020, 8:45 PM IST

करौली. जिले निवासी प्रवेश देवी डागुर को आदर्श जाट महासभा राजस्थान द्वारा महिला विंग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. डागुर की नियुक्ति पर जिले के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर उनको बधाई दी है.

आदर्श जाट महासभा, राजस्थान (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानूं ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए लिखा है की सभी प्रांतीय पदाधिकारियों की सहमति से जिले के उपखंड हिंडौन के गांव ढिंढ़ोरा निवासी प्रवेशदेवी डागुर को महिला विंग करौली की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

प्रवेश देवी डागुर बनी आदर्श जाट महासभा की जिलाध्यक्ष

प्रदेशाध्यक्ष जानूं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवेशदेवी डागुर को महासभा और समाज संगठन हित में सक्रियता से जिला कार्यकारिणी का गठन कर सुचारू ढंग से कार्य करने को कहा है. उनकी नियुक्ति पर जाट समाज चौरासी के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है.

पढ़ेंःSpecial: सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहन उड़ा रहे प्रदूषण नियमों की धज्जियां...कार्रवाई के नाम हो रही खानापूर्ति

बता दें कि राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित प्रवेश देवी डागुर समाज के कई संगठनों की प्रांतीय पदाधिकारी और जगरौटी जन कल्याण परिषद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. डागुर के जिलाध्यक्ष बनने पर समाज के कुं. गोविंद सिंह बेनीवाल, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, धर्मा डागुर, विजय सिंह जटनंगला सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details